भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्रों में 1275 सेम्पल लिये गए।

भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्रों में 1275 सेम्पल लिये गए


मंगलवारा, टीला जमालपुरा,परवलिया सड़क और इस्लामपुर में फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट की सेम्पलिंग  की गई।


दूसरे राज्यो और बड़े जिलो के कोरोना संक्रमण का डाटा निकाल कर बन रही है रणनीति


भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक अलग रणनीति पर काम किया जा रहा, जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव  मरीज मिलता है। उसके फर्स्ट कांटेक्ट को सर्च करके इसके साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को कोरेन्टीन किया जा रहा है  जिन घरों में जगह कम है उनको संस्थागत कोरेन्टीन किया जाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है उसके बाद इनके सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है मंगलवारा, छावनी क्षेत्र, टीला जमालपुर,परवलिया सड़क   और इस्लामपुर घनी बस्तियों में व्यापक रूप से सेम्पलिंग की गई है। कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने पर आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित करके व्यापक रूप से स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग की जा रही है आज मंगलवार और छावनी क्षेत्र में आज भी 300 से ज्यादा सैंपल लिए गए इसी प्रकार इस्लामपुर क्षेत्र में भी सर्वे टीम और सेम्पलिंग टीम ने 400 से ज्यादा सेम्पल लिए है। आज भोपाल में 1275 से अधिक सैंपल लिए गए हैं। कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देश पर सभी सस्पेक्ट व्यक्ति का डाटा निकाल कर  व्यापक रूप से  जिन जगहों पर कोरोना मरीजो की मौत हुई है उन जगहों का कई स्तर पर सर्वे और विश्लेषण किया जा रहा है। उनके आने जाने के रास्ते  उनके बैठने के स्थान और मिलने वालो की सूची निकाल कर सेम्पलिंग और सर्वे किया जा रहा है उनकी सेम्पलिंग की जा रही है।
बड़े शहरों और दूसरे राज्यो के डाटा को भी भी सर्च कर उसके आधार पर प्रतिदिन अलग रणनीति बनाकर कर कार्य किया जा रहा है। हॉट ज़ोन पर विशेष निगाह रखने के लिए अलग अलग टीमे काम कर रही है।
शहर के कई क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्रवाई जारी है। आज कलेक्टर ने  बाहर से  आये नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया  कि सभी लोग की  फील्ड में रहकर कार्यवाही करें अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।


Jansampark Madhya Pradesh