भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार-*

 


*🔹भोपाल में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार-


*🔹भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए प्रतिदिन औसतन 77 अपराध दर्ज कर दिनांक 22 मार्च से अब तक शासकीय आदेशों के उल्लंघन के कुल 4065 प्रकरण किये गए दर्ज-*


*🔹कंटेन्मेंट क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की जा रही ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल्स से सतत मॉनिटरिंग-*


*🔹जिले के 35 थानों के 204 कंटेनमेंट क्षेत्रों में रखी जा रही ड्रोन से विशेष नजर-*


*🔹ड्रोन से मॉनिटरिंग कर शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले करीब 130 लोगों के विरुद्ध अब तक मामलें हुए दर्ज-*


*🔹बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने/सामग्री बेचने वाले करीब 370 से अधिक लोगों के विरुद्ध 188 के तहत मामलें दर्ज-*


भोपाल : दिनांक 13 मई 2020 - वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन मे पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए प्रतिदिन औसतन 77 प्रकरण दर्ज कर लॉक डाउन अवधि दिनांक 22 मार्च से आज तक शासकीय आदेशों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 53 दिनों में 4065 मामलें दर्ज किये जाकर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है।


*जिले के 35 थानों के 204 कंटेन्मेंट क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की जा रही ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल्स से सतत मॉनिटरिंग-*


भोपाल के उत्तर व दक्षिण शहर के 35 थाना क्षेत्र में अब तक कुल 204 कंटेनमेंट एरिया में पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है, इन क्षेत्रों में PPE किट पहनकर विशेष सावधानी बरतते हुए *सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स* से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही live वीडियोग्राफी कर कंट्रोल रूम से LIVE मॉनिटरिंग की जा रही है।


 इसके अतिरिक्त कोरोना को नियंत्रित करने एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाये जाने के उद्देश्य से उक्त क्षेत्रों में लगातार *ड्रोन* से विशेष निगरानी रखी जाकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों न हो इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही थाना क्षेत्र के ऊंचे भवनों एवं रहवासी क्षेत्रों में छतों पर कोई गतिविधि न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों व क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरा द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी ड्रोन का उपयोग विशेष रुप से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों/चौराहों पर थाना व यातायात पुलिस द्वारा नाकाबंदी/बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वाले वाहनों/लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है एवं क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।


*ड्रोन से मॉनिटरिंग कर अब तक 130 लोगों के विरुद्ध की गई 188 की कार्रवाई-*
 
ड्रोन से मॉनिटरिंग कर शासन के आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वाले करीब 130 लोगों के विरुद्ध अब तक मामलें दर्ज किए जा चुके है।


*बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने वाले करीब 370 से अधिक लोगों के विरुद्ध 188 के तहत मामलें दर्ज-*


इसी तरह पुलिस चेकिंग व पेट्रोलिंग के दौरान बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने वाले करीब 370 से अधिक लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर विभिन्न थानों में 118 के तहत मामलें दर्ज किये जा चुके है।


उक्त लॉक डाउन उल्लंघन प्रकरणों में प्रमुख रूप से अनुचित कारण बेवजह बाहर निकलना, बगैर अनुमति के दुकान खोलना, शब्जी बेचना, दो/चार पहिया वाहन से बेवजह बाहर घूमना, पैदल वॉक करना, बगैर मास्क लगाए बाहर निकलना आदि शामिल है, जिसमें  धारा 188, 269 ipc, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51बी एवं मोटर व्हीकल एक्ट आदि धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर वैधानिक कार्रवाई की गई है, जो निरन्तर जारी रहेगी। 


*अतः भोपाल पुलिस की सभी शहरवासियों से अपील है कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में व बचाव के लिए लॉक डाउन आदेशों व शासकीय दिशा निर्देश का नियमित पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें एवं एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।*