*दमोह--ग्रीन जोन से ऑरेंज में पहुंचा दमोह
सर्रा में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव* जिले की जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम सर्रा निवासी यशवंत पिता फूलन कुर्मी पटेल पहला कोविड-19 केस के रूप में सामने आया है।
कलेक्टर तरुण राठी,पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान और सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्र के साथ मौके के लिये रवाना हो गये। दल मोके पर पहुँच रहा है। इस क्षेत्र को कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रीन से दमोह हुआ ओरेंज...
दमोह.कोरोना वायरस मरीज दमोह में निकाला, सिविल सर्जन ने दी जानकारी, दमोह जिले में कोरोना ने दी दस्तक आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, तीन दिन पहले महाराष्ट्र से आया था ग्राम सर्रा तेंदूखेड़ा. @ कलवेन्द्र कुशवाहा संबाददाता As News24 दमोह मप्र