डीआईजी शहर भोपाल इरशाद वली व बीएमसी आयुक्त विजय दत्ता ने कंटेनमेंट क्षेत्र बुधवारा, चारबत्ती चौराहा, इस्लामपुरा, कसाई मोहल्लाका निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया एवं हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में सर्वेक्षण कर रही आशा वर्कर्स से चर्चा कर जानकारी ली।
डीआईजी शहर भोपाल इरशाद वली व बीएमसी आयुक्त विजय दत्ता ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया निरीक्षण