होम कोरन्टाईन किये गये व्यक्तियों की ज़िला स्तरीय निगरानी व्यवस्था हेतु आदेश*

*होम कोरन्टाईन किये गये व्यक्तियों की ज़िला स्तरीय निगरानी व्यवस्था हेतु आदेश
दिनांक 9 मई 2020
1. होम कोरन्टाईन किये गये और दिनांक 20 मार्च के बाद ज़िले में बाहर से आये व्यक्तियों की ज़िला स्तरीय निगरानी व्यवस्था हेतु ज़िला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाता है.
2. सभी SDM ज़िला शिक्षा अधिकारी को दिनांक 20 मार्च के बाद  बाहर से ज़िले में आये और होम कोरन्टाईन किये गये व्यक्तियों की सूची मोबाईल नम्बर सहित उपलब्ध करायें. और प्रतिदिन सांय 5.00 बजे तक अपडेट सूची उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें.
3. ज़िला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक 100 व्यक्तियों के लिये एक सम्पर्क अधिकारी नियुक्त करें. सम्पर्क अधिकारी *वर्क फ़्राम होम* की स्थिति में रहकर प्रतिदिन न्यूनतम 25 व्यक्तियों को फ़ोन लगाकर कर उनकी लोकेशन लेंगे, उन्हें कोरन्टाईन में बने रहने की सलाह देगें, बीमारी के लक्षणों की जानकारी भी लेगें. इस बालक ज़िला शिक्षा अधिकारी सम्पर्क अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी देगें.
4. सम्पर्क अधिकारी प्रतिदिन दोपहर 3.00  बजे तक निर्धारित प्ररूप में रिपोर्ट ज़िला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेगें. 
5. ज़िला शिक्षा अधिकारी संक्षिप्त रिपोर्ट प्रतिदिन सांय 5.00 मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत को समक्ष में प्रस्तुत करेगें.
6. सभी सम्पर्क कर्मचारियों के मोबाईल एक माह के लिये ज़िला स्तर से रिचार्ज करायें जायें. 
7. इसी प्रकार की वर्क फ़्राम होम व्यवस्था जनपद एवं नगरपालिका स्तर भी स्थापित की जाये.
*दीपक सक्सेना*
कलेक्टर 
नरसिंहपुर


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
बिना मास्क के  दुकानदार और ठेला चलाने वाले व्यक्ति नहीं कर सकेंगे सब्जी- किराना  विक्रय
जमीन विवाद . दो चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला, एक युवक की मौत, दूसरे 16 साल के लड़के की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर, पुलिस मौके पर पहुंची
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image