*जबलपुर ब्रेकिंग* - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 20 सेम्पल की मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं । इनमें मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर से दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती इकतालिस दिन का एक बच्चा तथा साउथ मिलौनीगंज निवासी 32 बर्षीय मोहम्मद अमीन शामिल हैं । मोहम्मद आमीन को मेडिकल कॉलेज में आठ मई को भर्ती कराया गया था । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 123 हो गई है ।
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 123 हो गई
 • Mr. Neelesh Soni News Editor✍