जबलपुर पॉजिटिव की संख्या हुई 129

जबलपुर - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की रात मिली 29 सेम्पल की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के तीन और मामले पाये गये हैं । इनमें एक कनिजा बानों उम्र 37 बर्ष की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । कनिजा को नौ मई की शाम 7 बजकर 20 मिनट पर अत्यंत गम्भीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु लाया गया था । वे उच्च रक्तचाप, मधुमेह के साथ किडनी संबन्धी रोग से भी पीड़ित थी । सभी संभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और शनिवार 9 मई को ही लगभग साढ़े तीन घण्टे बाद रात 10.45 बजे मृत्यु हो गई । आज रविवार को रात मिली रिपोर्ट में जो दो अन्य कोरोना     पॉजिटिव पाये गये उनमें सईद नगर रद्दी चौकी निवासी  अब्दुल रहमान उम्र 64 बर्ष एवं मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर की शारुन उम्र 40 बर्ष शामिल हैं । शारुन के 41 दिन के बेटे को कल शनिवार की देर रात मिली रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 129 हो गई है और कोरोना से मृत्यु की संख्या पांच हो गई है । जबकि 33 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image