जीवन अमृत योजना के तहत विधायक श्री पटैल ने किया त्रिकटु काढ़े का वितर
=====================
आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना के अंतर्गत जिले में त्रिकटु काढ़े का वितरण निरंतर किया जा रहा है। बुधवार 13 मई को स्थानीय विधायक श्री जालम सिंह पटैल द्वारा सुभाष चौक से शहरवासियों को रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत करने इस काढ़े का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले एवं अपनी इम्युनिटी बढ़ाये। इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए इसके बनाने एवं लेने की विधि भी बताई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 3 लाख लोगों को इसका लाभ देने के बाद अब शहरी क्षेत्रों में 14 टीम के साथ 50 ग्राम के पैकेट डोर टू डोर दिए जा रहे हैं। प्रत्येक दिन के डाटा की एंट्री सार्थक एप द्वारा डायरेक्ट फील्ड की जा रही है।
Jansampark Madhya Pradesh
जीवन अमृत योजना के तहत विधायक श्री पटैल ने किया त्रिकटु काढ़े का वितरण
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍