कलेक्टर श्री सक्सेना व एसपी डॉ. सिंह ने लिया फल एवं सब्जी बाजार का जायजा

कलेक्टर श्री सक्सेना व एसपी डॉ. सिंह ने लिया फल एवं सब्जी बाजार का जायज
==============================
टोटल लॉक डाउन के दौरान नगरीय क्षेत्र नरसिंहपुर के निवासियों के लिये फल एवं सब्जी बाजार नगर के सुभाष वार्ड स्थित चर्च ग्राउंड में और कृष्णा वार्ड स्थित न्यू बस स्टेण्ड प्रांगण में अस्थाई रूप से रविवार को लगाया गया। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने आला अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा उक्त बाजार में आने वाले लोगों को फेस मास्क लगाने और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने सब्जी एवं फल विक्रेताओं से चर्चा भी की। उक्त स्थलों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा मुख्य द्वार के समीप की गई थी। दुकानों को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर लगाया गया था। दुकानों के सामने भीड़ न हो इसलिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। आम जन की सुविधा के लिए चर्च ग्राउंड के सब्जी बाजार के लिए पार्किंग व्यवस्था असेम्बली हॉल मैदान में और न्यू बस स्टेण्ड सब्जी बाजार के लिए पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड के समीप की गई थी।
         निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री केके भार्गव, सीएमओ नगर पालिका नरसिंहपुर श्री किशन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार सुश्री रैना तामिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर की गई चालानी कार्रवाई
         चर्च ग्राउंड स्थित अस्थाई सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर तीन दुकानों पर चालानी कार्रवाई कर 1500 रूपये एवं फेस मास्क न लगाये जाने पर 8 लोगों पर जुर्माना कर 600 रूपये बसूल किये गये। इस प्रकार कुल 2100 रूपये की चालानी की कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई।