कोलार कॉलोनी में  Home Cornitine का  कर रहा  उक्त व्यक्ति उल्लंघन कॉलोनी वासी है भयभीत

कोलार कॉलोनी में  Home Cornitine का  कर रहा  उक्त व्यक्ति उल्लंघन कॉलोनी वासी है भयभी
मामला आज सामने आया कोलार कॉलोनी लिंक रोड नंबर 3 भोपाल का जहां जल संसाधन विभाग के 110 परिवार निवास करते हैं एवं कॉलोनी मैं अभी कोरोना संक्रमित नहीं है कॉलोनी वासी सावधानियां बरत रहे हैं वहीं पर आई टाइप क्वार्टर नंबर 47 में एक व्यक्ति जोकि हैदराबाद से भोपाल इस कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के पास आया हुआ है कॉलोनी वासियों का बोलना है कि उक्त व्यक्ति 2 दिन पहले रात को आया है एवं उनके रिश्तेदार के घर पर कोविड-19 का स्टीकर लगा हुआ है जो स्टीकर पिछले दो-तीन दिन से नहीं दिख रहा था दरअसल वह स्टिकर के ऊपर पर्दा ढक कर रखे हुए थे एवं उक्त व्यक्ति कॉलोनी में जगह-जगह घूम रहा है आज सुबह कुछ कॉलोनी वासियों की नजर स्टीकर पर पड़ी तो कॉलोनी वासी घबरा गए की इस कॉलोनी में भी कोविड-19 का स्टीकर लगा हुआ है जिसकी जानकारी लेने पर डायल हंड्रेड को कॉलोनी वासियों ने फोन लगाकर सूचित किया डायल हंड्रेड आने पर जानकारी मिली की जो व्यक्ति हैदराबाद से आया है वह 3 दिन तक क्वॉरेंटाइन मैं रहा एवं कोलार रोड पर किसी प्राइवेट अस्पताल में भी जांच करवा कर आया है परंतु कॉलोनी वासियों को शंका इस बात की है कि होम क्वॉरेंटाइन उस क्वार्टर में कैसे हो सकता है जो क्वार्टर आई टाइप का है जिसमें सिर्फ एक ही रूम है एवं परिवार में 6 से 7 सदस्य रहते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन इस घर में नहीं हो सकता है आस-पड़ोस  मैकॉफी बच्चे बुजुर्ग भी रहते है क्वाटर एक दूसरे से लगे हुए हैं एवं उक्त व्यक्ति घूमते हुए पाया जा रहा है कॉलोनी वासियों की मांग है की इस ओर ध्यान देते हुए उक्त व्यक्ति एवं उसके रिश्तेदारों की कहीं उचित मेडिकल देखरेख में व्यवस्था की जाए जिससे कि किसी भी प्रकार का संक्रमण इस कॉलोनी में फैलने की शंका ना रहे समस्त कोलार निवासी जल संसाधन विभाग


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image