कोरोना बचाव के लिए घर पर बना रहे पोस्टर

श्रीकांत दुबे
नरसिहपुर 



कोरोना बचाव के लिए घर पर बना रहे पोस्ट


रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की गोटेगांव एनएसएस इकाई द्वारा एक ग्रुप बनाकर कोरोना से लड़ने कोरोना के प्रति लोगों को अवेयर करने और मोटिवेट करने के लिए पोस्टर बनाएं। सभी ने अपनी फोटो के साथ पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। एनएसएस के मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय डॉ. देवांशु गौतम ने बताया कि जिस तरह जनसेवक अपना कार्य कर रहे हैं ठीक उसी तरह एनएसएस के स्वयं सेवक भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं लोगों से मिल नहीं सकते , घर से निकल नहीं सकते तो क्या हुआ हम घर पर भी रहकर समाज सेवा कर रहे हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक  गोटेगांव नगर  के हैं जिनमें स्वयंसेवक आशुतोष मेहरा, दीपचंद मेहरा राहुल, पाटकर, रिंकू झारिया ,गौतम चौहान, उदित नारायण तिवारी, आकाश यादव, निखिल, एवं स्वयंसेविकाओं मे रिया जैन प्रिया जैन मुस्कान जैन कीर्ति शर्मा, यशिका वर्मन ने अपना सहयोग दिया।