कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने "ड्रोन" व CCTV सर्विलेंस व्हीकल्स से रखी जा रही पैनी निगाह-* भोपाल पुलिस

*कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने "ड्रोन" व CCTV सर्विलेंस व्हीकल्स से रखी जा रही पैनी निगाह-


कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं आमजन के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिले के 35 थाना क्षेत्र के कुल 204 कंटेनमेंट एरिया में पुलिस द्वारा PPE किट पहनकर पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही लोगों की आवाजाही व सामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाये जाने के लिए *सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स* से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही live वीडियोग्राफी कर कंट्रोल रूम से LIVE मॉनिटरिंग भी की जाती है ताकि शासकीय आदेशों का पालन कर कोरोना पर सख्ती से नियंत्रण पाया जा सकें।


 इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में लगातार *ड्रोन* से विशेष निगरानी रखी जाकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों न हो इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही थाना क्षेत्र के ऊंचे भवनों एवं रहवासी क्षेत्रों में छतों पर कोई गतिविधि न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों व क्षेत्रों में भी ड्रोन द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने में मदद ली जा रही है। विभिन्न स्थानों/चौराहों पर थाना व यातायात पुलिस द्वारा नाकाबंदी/बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वाले वाहनों/लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है एवं क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है एवं लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रहीं है।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image