कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने "ड्रोन" व CCTV सर्विलेंस व्हीकल्स से रखी जा रही पैनी निगाह-* भोपाल पुलिस

*कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने "ड्रोन" व CCTV सर्विलेंस व्हीकल्स से रखी जा रही पैनी निगाह-


कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं आमजन के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिले के 35 थाना क्षेत्र के कुल 204 कंटेनमेंट एरिया में पुलिस द्वारा PPE किट पहनकर पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही लोगों की आवाजाही व सामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाये जाने के लिए *सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स* से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही live वीडियोग्राफी कर कंट्रोल रूम से LIVE मॉनिटरिंग भी की जाती है ताकि शासकीय आदेशों का पालन कर कोरोना पर सख्ती से नियंत्रण पाया जा सकें।


 इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में लगातार *ड्रोन* से विशेष निगरानी रखी जाकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों न हो इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही थाना क्षेत्र के ऊंचे भवनों एवं रहवासी क्षेत्रों में छतों पर कोई गतिविधि न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों व क्षेत्रों में भी ड्रोन द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने में मदद ली जा रही है। विभिन्न स्थानों/चौराहों पर थाना व यातायात पुलिस द्वारा नाकाबंदी/बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वाले वाहनों/लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है एवं क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है एवं लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रहीं है।


Popular posts
सीएम शिवराज सिंह का बयान, सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किया गया सहयोग.... नरसिंहपुर
Image