*कोरोना योद्धाओं का ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया सम्मान-
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं जनता के स्वास्थ्यहित में विगत महीने से निरंतर 24×7 कर्तव्य निभा रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पैदल भ्रमण के दौरान आज दोपहर *थाना गुनगा के ग्राम धमर्रा में सभी ग्राम वासियों द्वारा पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा की एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा तालियां बजाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाया व उत्साहवर्धन किया।*
इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री गजराज सिंह ने आश्वासन व भरोसा दिया कि जब तक बीमारी देश से समाप्त नहीं हो जाती पूरा धमर्रा गाँव की जनता अपने-अपने घरों मे रहकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगी।
इस अवसर पर बैरसिया sdop सुश्री मानकमणी कुमावत, SHO सुनील सिंह भदौरिया व थाना गुनगा के पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा सभी गाँव वासियों को धन्यवाद दिया गया व घर-घर जाकर सभी से घरों मे रहने की अपील की एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिए।