*कोरोना योद्धाओं ने ड्यूटी स्थल पर केक काटकर मनाया सहकर्मी का जन्मदिन-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं का मनोबल व उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ अधिकारी व थाना स्टॉफ हमेशा ही प्रयासरत रहते है, ऐसे उदाहरण अनेकों बार देखने को मिले है जब वरिष्ठ अधिकारी व थाना स्टॉफ ने अपने कर्मचारियों/सहकर्मियों का हमेशा एवं हर विपरीत परिस्थितियों मनोबल बढ़ाया है और एक दूसरे के उत्साह व तकलीफ़ में साथ दिया है।
ऐसा ही नजारा आज रात्रि माता मंदिर चौराहे पर देखने को मिला, जहां थाना प्रभारी टीटीनगर संजीव चौकसे व स्टॉफ ने उप निरीक्षक मनोज दवे के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।