*➡*मालवी स्वर्णकार समाज (सद्भावना ग्रुप) समाज के जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित करने के लिए आगे आए
➡कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते, पूरे भारतवर्ष में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन चल रहा है, जिसके कारण जनमानस की समस्याएं दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है, किंतु जान है तो जहान है, अर्थात इस महामारी से बचने का लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प अभी तक नहीं है, किंतु इस विपरीत परिस्थितियों में मालवी स्वर्णकार समाज सद्भावना ग्रुप द्वारा दिनांक 8 मई 2020 को समाज में छोला दशहरा मैदान क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को अपने सामर्थ्य अनुसार राशन के रूप में सहायता मुहैया कराई, समिति के सदस्य *श्री अजय सोनी जी* ने यह भी बताया कि सद्भावना ग्रुप के द्वारा अभी कुछ ही दिनों पहले ₹11000 रुपए का अंशदान भी प्रधानमंत्री राहत कोष में किया गया था, और आगे भी हमारा लक्ष्य इसी प्रकार के सामाजिक कार्य निरंतर करते रहने का है, इन सभी पुनीत कार्यों में मुख्य रूप से संजय सोनी, जगमोहन सोनी, राजा सोनी, *ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी*, विकास सोनी, लोकेश सोनी, भूपेंद्र सोनी, दीपक सोनी, राजेश सोनी, शेखर सोनी, विजेंद्र सोनी, जगदीश सोनी, नीरज सोनी, मितेश सोनी, मनीष सोनी, एवं सद्भावना ग्रुप के समस्त सदस्यों का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहता हैl
*अजय सोनी*
युवा मालवी स्वर्णकार समाज
(सद्भावना ग्रुप)
+919827059974