मदद करने का जज्बा जिसको खुद, मदद की जरूरत हो वह भी दूसरों की मदद कर रहा यह कोरॉना योद्धा*

श्रीकांत दुबे 
नरसिंहपुर


*मदद करने का जज्बा जिसको खुद, मदद की जरूरत हो वह भी दूसरों की मदद कर रहा यह कोरॉना योद्धा


आज पूरी दुनिया कोरॉना नाम की महामारी से जूझ रही है ऐसे में समाज के व्यक्ति अपने अपने स्तर पर समाज की सेवा में जुटे हुए हैं ऐसी ही एक तस्वीर नरसिंहपुर के गोटेगांव से निकलकर सामने आई


जी हां नरसिंहपुर के गोटेगांव में कलारी मोहल्ला में रहने वाले दिव्यांग युवक शंकर राय और उनके सहयोगी अंशुल के द्वारा समस्त प्रशासनिक विभागों में एवं नगर में लोगों को एवं पत्रकारों को भी पिछले 12 दिनों से लगातार खुद अपने ही हाथों से मार्क्स बना रहा है हम आपको बता दें इस कोरॉना योद्धा को खुद दूसरे के सहारे मदद से चल पाता है इस योद्धा का एक पैर पोलियो ग्रस्त है जिससे वह है अपने पैर के बल पर ठीक से खड़ा नहीं हो पाता और ना ही चल पाता है वही नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति पंकज चोकसे द्वारा कपड़ा प्रदान किया जा रहा है जिससे वह अपने हाथों से बना कर निशुल्क मार्क्स वितरण कर रहा है