मिसरोद समर्दा से गुजरते बेसहारा मजदूरों के लिए पानी एवं जूते-चप्पल, खाना एवं टेंट की व्यवस्था की गई-*

*मिसरोद समर्दा से गुजरते बेसहारा मजदूरों के लिए पानी एवं जूते-चप्पल, खाना एवं टेंट की व्यवस्था की गई-


 कोरोना संक्रमण से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के लिए आज दिनांक 14/ 5 /2020 को डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा समरदा आउटर चेकिंग प्वाइंट के भ्रमण के दौरान पैदल भूखे प्यासे बेसहारा मजदूरों को जाते हुए देखा, तभी डीआईजी श्री इरशाद वली द्वारा वहां मौके पर उपस्थित एसडीओपी मिसरोद श्री अनिल त्रिपाठी को निर्देशित किया कि उक्त मजदूरों के निकलते समय  छाया के लिए टेंट, खाना एवं पानी की व्यवस्था की जाए तथा पैदल राहगीरों को जूते-चप्पल की व्यवस्था की जाए, जिस पर एसडीओपी अनिल त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक दक्षिण साईं कृष्णा से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निगम कमिश्नर श्री विजय दत्ता को उक्त समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता द्वारा राहगीर मजदूरों के लिए समर्दा चेकिंग प्वाइंट के पास छाया के लिए टेंट लगवाया गया तथा उनके भोजन के लिए नगर निगम द्वारा खाने की व्यवस्था की गई।


 मजदूरों के पीने के पानी के लिए फरहान आजम द्वारा 2500 पानी के पाउच 250 पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई तथा नंगे पैर चलने वाले मजदूरों के लिए जूते-चप्पल की व्यवस्था टीआई हनुमानगंज महेंद्र ठाकुर द्वारा 500 जोड़ी जूते चप्पल तथा असनानी बिल्डर श्री दीपेश असनानी  द्वारा 500 जोड़ी जूते-चप्पल तथा 400 जोड़ी जूते चप्पल श्री समीर समरबाल credi बिल्डर एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए। इस प्रकार 1400 जोड़ी जूते चप्पल निकलने वाले गरीब मजदूर राहगीरों को उपलब्ध कराए गए। misrod sdop Anil Tripati द्वारा डीआईजी इरशाद वली के निर्देशन में गरीब राहगीर मजदूरों  की व्यवस्था के लिए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की एक आवाज पर खुलकर मदद की।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image