नर सेवा नारायण सेवा इंदौर बायपास

र सेवा नारायण सेवा !!!


कोरोना संक्रमण के कारण अपने घर को जा रहे मजबूर प्रवासी मजदूरों के लिए इंदौर बायपास पर बनाई गई भोजनशाला और अन्य राहत सुविधाओं का निरीक्षण श्री विजयवर्गीय द्वारा किया गया। मुझे खुशी है जिस उद्देश्य के लिए इनकी शुरुआत की गई, वे सफलतापूर्ण ढंग से अपना कार्य कर रहे है।