नरसिंह वार्ड में मिल रहा जरूरतमंदों को प्रतिदिन 8 स्थानों से " मां अन्नपूर्णा की रसोई" से  भरपेट भोजन ।* जबलपुर

*नरसिंह वार्ड में मिल रहा जरूरतमंदों को प्रतिदिन 8 स्थानों से " मां अन्नपूर्णा की रसोई" से  भरपेट भोजन ।


 *42 दिनों में 8 बस्तियों में लगभग 78000 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।*


*5500 मास्क वितरित किए गए* 


*प्रतिदिन लगभग 500 से 700 घरों को सैनिटाइज किया जा रहा*


*75 सदस्यों की टीम प्रत्यक्ष रूप से प्रतिदिन 6 से 10 घंटे तक सेवा में तत्पर*


*अधिकांश शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन न पहुंचाने से अन्य क्षेत्र के जरूरतमंद बढ़े*


*लॉक डाउन 2.0 के समाप्ति पर मैं कोरोना फाइटर्स: डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, बैंक के अधिकारी-कर्मचारी गण एवं अन्य ऐसे नागरिक जिन्होंने अपनी सेवाएं दी है और दे रहे हैं, मैं सभी को नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं, अभिनंदन करता हूं । मैं साधुवाद करता हूं संस्कारधानी वासियों का जिन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान नियमों का पालन करते हुए दिया ।*


*जीत निश्चित परंतु अभी लड़ाई लंबी है।*


    *सुरक्षित रहें-सुरक्षित रखें*


आपका 
जगत बहादुर सिंह अन्नू