नरसिंहपुर जिले की अंतिम बॉर्डर पर कोरॉना योद्धा अपना फर्ज  बखूबी निभा रहे हैं

 


नरसिंहपुर जिले की अंतिम बॉर्डर पर कोरॉना योद्धा अपना फर्ज  बखूबी निभा रहे है


जिले की 6 सीमाओं पर नो चेकप्वाइंट बनाए गए हैं जिनमें यह कोरॉना योद्धा जबलपुर से आने वाले चरगवा मार्ग पर दिन-रात सजगता से अपनी 24 घंटे ड्यूटी निभा रहे हैं हर आने-जाने वाले का नाम पता एड्रेस और परमिशन चेक करते हुए मोबाइल नंबर सहित उन्हें जिले में आने की अनुमति दे रहे हैं जिसके पास जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं है उसे वह वापस भी लोटा रहे हैं लगातार यह कोरॉना योद्धा डेढ़ महीने से ड्यूटी निभाते हुए अपने घर भी नहीं गए हैं जिले कि अंतिम बॉर्डर पर तैनात कोरॉना योद्धा बड़ी सी सजगता से बखूबी निभा रहे अपनी ड्यूटी जबलपुर से नरसिंहपुर की ओर आने वाले अंतिम बॉर्डर पर चेकप्वाइंट पर ड्यूटी में तैनात एएसआई यादव सहित ग्राम कोटवार और उनके कर्मचारी तैनात है जो जिले की अंतिम बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं


रिपोर्ट श्रीकांत दुबे


Popular posts
कोरोना को लेकर सावधानी एवं उपचार जानकारी होम्योपैथिक डॉक्टरों द्वारा दी गई
Image
बिना मास्क के  दुकानदार और ठेला चलाने वाले व्यक्ति नहीं कर सकेंगे सब्जी- किराना  विक्रय
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image