ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने भेल के निदेशक मानव संसाधन के नाम सौपा ज्ञापन,  1करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस एवं अनुकंपा नियुक्ति की करी मांग 


➡ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने भेल के निदेशक मानव संसाधन के नाम सौपा ज्ञापन, 
1करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस एवं अनुकंपा नियुक्ति की करी मांग
➡आज दिनाँक 07/05/2020 को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेल भोपाल के ए.जी.एम. एच.आर. आई.आर.  श्री विनय कुमार से मिला एवं उन्हें बताया की वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस लगातार प्रसार कर रहा है लेकिन हमारे भेल के कर्मचारी योद्धा कंपनी हित मे अपनी जान को जोखिम में डालते हुये कार्य करने हेतु रोज़ कंपनी में आ रहे है  कार्य कर रहे है,परंतु कंपनी का कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नही है।
इसको देखते हुये ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन कॉर्पोरेट प्रबंधन से भेल भोपाल की प्रबंधन के माध्यम से भेल के प्रत्येक कर्मचारी हेतु 1 करोड़ के इश्योरेंस की पुनः माँग करती है एवं आग्रह करती है कि जल्द से जल्द भेल के प्रत्येक कर्मचारी का 1 करोड़ का इश्योरेंस किया जाये, आज केंद्र की भारत सरकार एवं विभीन्न प्रदेश सरकार द्वारा भी इस महामारी को देखते हुये अपने सभी कर्मचारियों का 50 लाख का स्वतः बीमा कर रही है,परंतु भेल के कमर्चारी का इस प्रकार का कोई भी बीमा नही है।
 इसके अतिरिक्त भेल के बहुत से युवा साथी युवा अवस्था मे ह्रदयघात एवं आकस्मिक मृत्यु के कारण काल के ग्रास में समा रहे है।जिनकी और प्रबंधन का कोई ध्यान नही है,युवा साथियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों का जीवन यापन अत्यंत दुःखद हो जाता है,अतः ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन मांग करती है कि उनके आश्रित को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जायें।
यूनियन के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी द्वारा बताया गया कि इन दोनों ही मांगो को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी द्वारा जेसीएम (JCM) की मीटिंग एवं वेज रिवीजन की मीटिंगों में लगातार उठाया जा चुका है, कॉर्पोरेट प्रबंधन इस दिशा में अग्रसर भी था लेकिन कुछ यूनियनों के केंद्रीय नेताओ द्वारा ये कहकर की इस मुददे हेतु अलग से बात की जाएगी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, एवं कार्पोरेट प्रबंधन भी कर्मचारियों की सुरक्षा के मुद्दे पर हमेशा उदासीन बना हुआ है 
ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन इस मुद्दे हेतु काफी गंभीर एवं प्रयासरत है एवं प्रबंधन से मांग करती है कि प्रबंधन जिस तरह से कारखाने को बचाने के लिए विभीन्न कदम उठा रही है उसी तरह भेल का कर्मचारी जो इस कारखाने की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है उनकी सुरक्षा के लिए भी तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।
आशीष सोनी 
मिडिया प्रभारी
9713960222