ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एजीएम एचआर श्री विनय कुमार जी से मिला,एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में कर्मचारियों के हितों पर कुछ आवश्यक चर्चा की

*आज दिनाँक 07/05/2020 को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एजीएम एचआर श्री विनय कुमार जी से मिला,एवं उन्हें बताया की वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलतेप्रसार को देखते हुये भी हमारे भेल के कर्मचारी योद्धा कंपनी हित मे अपनी जान को जोखिम में डालते हुये कार्य करने हेतु रोज़ कंपनी में आ रहे है,एवं कार्य कर रहे है,परंतु कंपनी का कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नही है।*


*इसको देखते हुये ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन कॉर्पोरेट प्रबंधन से भेल भोपाल की प्रबंधन के माध्यम से भेल के प्रत्येक कर्मचारी हेतु 1 करोड़ के इश्योरेंस की पुनः माँग करती है एवं आग्रह करती है कि जल्द से जल्द भेल के प्रत्येक कर्मचारी का 1 करोड़ का इश्योरेंस किया जाये,आज केंद्र की भारत सरकार द्वारा भी इस महामारी को देखते हुये अपने सभी कर्मचारियों का 50 लाख का स्वतः बीमा कर रही है,परंतु भेल के कमर्चारी का इस प्रकार का कोई भी बीमा नही है।*
 
*इसके अतिरिक्त भेल के हमारे बहुत से युवा साथी युवा अवस्था मे ह्रदयघात एवं आकस्मिक मृत्यु के कारण काल के ग्रास में समा रहे है।जिनकी और प्रबंधन का कोई ध्यान नही है,युवा साथियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों का जीवन यापन अत्यंत दुःखद हो जाता है,अतः ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन मांग करती है कि उनके आश्रित को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जायें।*


*इन दोनों ही मांगो को ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष श्री रामनारायण गिरी द्वारा जेसीएम (JCM) की मीटिंग एवं वेज रिवीजन की मीटिंगों में उठा चुके है,एवं कॉर्पोरेट प्रबंधन इस दिशा में अग्रसर भी थे कि होना चाहिए परंतु कुछ यूनियनों के केंद्रीय नेताओ द्वारा ये कहकर की इस मुददे हेतु अलग से बात की जाएगी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया,परंतु आपकी यूनियन इस मुद्दे हेतु काफी गंभीर एवं प्रयासरत है जिसका निश्चित ही सफल परिणाम हम सभी भेल के कर्मचारियों को प्राप्त होगा।*


                    *धन्यवाद* 
*"ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन"*
                   *(AIBEU)*
     *"कर्मचारी हित मे सदैव तत्पर"*