पुलिस द्वारा कार्रवाई को ना होने पर व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.... नरसिंहपुर

व्यापारियों ने की तथाकथित पत्रकार पर कार्रवाई की मांग
मामला करकबेल जिला नरसिंहपुर ग्राम का है थाना थेमी मैं आज करकबेल के व्यापारियों द्वारा लिखित शिकायत थाना प्रभारी को दी जिसमें व्यापारियों ने बताया है कि उक्त पत्रकार उनके साथ ठगी कर रहा है पैसों की मांग करता है सामान इत्यादि की मांग करता है उधारी पर सामान ले लेता है और उधारी भी वापस नहीं करता है लॉक डाउन के चलते जो दुकान खोलने की परमिशन शासन से मिली है उसके तहत दुकान खोली जाती हैं उक्त पत्रकार हम व्यापारियों की वीडियो बनाता है फोटो खींचता है और आगे प्रशासन को आरोप लगाते हुए भेज देता है आए दिन पत्रकारिता की आड़ में धमकी देता रहता है की खाद विभाग में कंप्लेंट कर दूंगा इसी के चलते आज कुछ व्यापारी गण थाना थेमी में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे थे थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि हम उक्त प्रकरण पर कार्रवाई करेंगे व्यापारियों का भी आरोप है कि उक्त पत्रकार की पान की दुकान है एवं खेतीकिसानी भी है एवं इनका पत्रकारिता से कहीं कोई संबंध नहीं है फिर भी पत्रकारिता की आड़ में यह गरीबी रेखा का कार्ड बनवा कर लाभ ले रहे हैं वही जो पल्सर बाइक उक्त पत्रकार चलाते हैं उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है तब भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है इनके दुकान की भी चेकिंग नहीं होती है आगे व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री डीआईजी एसपी कलेक्टर इत्यादि को भी लिखित शिकायत भेजने के लिए प्रतिलिपि बनाई है एवं जल्द ही उक्त पत्रकार पर कार्रवाई करवाने की मांग रखी गई है उक्त पत्रकार अपने आप को न्यूज़ 99 का संवाददाता घोषित करता है पूर्व में थाना प्रभारी को दे चुके हैं ज्ञापन
ग्राम के समस्त व्यापारी गण द्वारा प्रेषित खबर