संकुल प्राचार्य डोभी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चावरपाठा एवं जिला शिक्षा अधिकारी नरसिहपुर को सोशल मीडिया के द्वारा ज्ञापन दिया।

 


संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एस के सोनी द्वारा


जिला नरसिंहपुर के चावरपाठा ब्लॉक अंतर्गत डोभी संकुल में विगत 4 माह का मानदेय प्राप्त ना होने पर संकुल प्राचार्य डोभी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चावरपाठा एवं जिला शिक्षा अधिकारी नरसिहपुर को सोशल मीडिया के द्वारा ज्ञापन दिया
डोभी संकुल के अंतर्गत विभिन्न शालाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षको का विगत माह जनवरी फरवरी-मार्च एवं अप्रैल का मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है जिससे वह विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के संकट के काल में विकट आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं,
डोभी संकुल के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षक गण- सूरज पटेल सचिन कुमार किरार , संतोष कुमार पटेल,  राहुल पाठक,  गीता चौधरी ,देवकी पटेल , अंजना शर्मा, संतोष जाटव , वंदना साहू , राम भजन केवट , संदीप पटेल
 इत्यादि ने इस  कोरोना संकट काल और लाकबन्दी के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन दिया जिसे संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने  ज्ञापन के रूप में  संयुक्त कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।
  अतिथि शिक्षक संघ के जिवेश चौरसिया , राजू लाल शर्मा,सुनील नोरिया, दीपक दुबे,सुनील नोरिया ,राहुल पाठक ,राम भजन  तिवारी शिवकुमार उपाध्याय सत्येंद्र अवस्थी, युवराज पटेल, भैया राम अहिरवार , सन्ना खान, अंकित साहू अमरीश नामदेव आदि ने आशा व्यक्त की है संकुल  के सभी का मानदेय शीघ्र भुगतान किया जावे जैसा कि अन्य जिलों में भी किया जा रहा है ।
चेतावनी  दी  व्यर्थ का विलंब कर अनसुनी की जाती है तो  इस संकट  काल में भी अतिथि शिक्षक सत्याग्रह करेंगे जिसकी जिम्मेदारी   जिला प्रशासन की  होगी
(एसके सोनी 95841 53909)