एक वॉरियर का दूसरे वॉरियर को सलाम
सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा कोरोना वॉरियर के सम्मान में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्ष
देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने बढ़ाया हौसला
एम्स से 10 और चिरायु से आज 54 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
भारतीय सेना द्वारा आज पूरे देश में कोरोना वॉरियर को सम्मान और हौसला अफजाई की गई। कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के मुख्य आतिथ्य में चिरायु अस्पताल में भारतीय सेना द्वारा कोरोना वॉरियर के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना उपचार में लगे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ , सफाईकर्मी आदि के सम्मान और हौसला अफजाई करने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई और आर्मी बैंड द्वारा देश प्रेम से भरे मधुर गीत गाए गए। इसी के साथ आज ऐम्स हॉस्पिटल से 10 और चिरायु अस्पताल से सुबह 26 और शाम को 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज झंडा वंदन से हुई। उनके साथ श्री इरशाद वली , डीआईजी भोपाल , श्री विजय दत्ता, कमिश्नर नगर निगम और भारतीय सेना की ओर से मेजर आकाश पांडे उपस्थित थे। झंडा वंदन के बाद राष्ट्रगान गाया जाकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर्स ने चिरायु अस्पताल के ऊपर से उड़ान भरकर सभी कोरोना वॉरियर के सम्मान में पुष्प वर्षा की। आज डिस्चार्ज हुई 9 वर्षीय बच्ची ने उपस्थित सभी कोरोना वॉरियर की तरफ से केक काटा । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सभी लोगों में भारतीय सेना द्वारा केक और मिठाइयां बांटी गई।
भारतीय सेना के आर्मी बैंड द्वारा कोरोना वॉरियर के सम्मान में देश प्रेम से भरे गीत "क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा ,ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा" के साथ संगीतमय प्रस्तुति से शुरुआत की। इसके बाद गीत "सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा,हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा" , गुरु गोविंद सिंह की पंक्ति -"देहु शिवा वर मोहे, शुभकरमन तें कबहुँ न टरूँ। न डरूँ अरसौं जब जाए लडूँ, निश्चय कर अपनी जीत करूँ।" और फिल्म केसरी के देशभक्ति गीत "तेरी मिट्टी में मिल जावां,गुल बनके मैं खिल जावां,इतनी सी है दिल की आरजू" जैसे देशभक्ति गीत गाए गए।। कार्यक्रम का समापन गायक श्रीमती आरती शर्मा द्वारा "वंदे मातरम" गायन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को इनकी प्रस्तुतियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
मेजर आकाश पांडेय ने भारतीय सेना की ओर से सभी कोरोना वॉरियर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कोरोना वॉरियर वह अदृश्य हाथ है जिन्होंने भारत देश को एक सूत्र में बांधा हुआ है । भारतीय सेना आप सभी के साथ इस तरह के हर खतरे के लिए तैयार है। उन्होंने कोरोना संकटकाल में कोरोना वॉरियर्स के बलिदानों को सलाम किया।
आज सुबह इस कार्यक्रम के दौरान चिरायु अस्पताल से 26 व्यक्तियों मोहम्मद सलीम, शाहीन सलीम ,अवधेश पांडे , इमरान मिर्जा,शाहीन ,शाहबुद्दीन, मोहम्मद बेग/नफस, इब्राहिम बेग, इशरत, जाज़ा बेग, फैजान बेग, कृष्ण किशनकुमार अरसे, समीर, विकास बेले ,जाहिद खान, शेख जीशान ,मशकूर अहमद , मोइन अहमद, तस्कीन इफ्तेखार, अरीज़ उमार, ताबिश इफ्तेखार मोहम्मद अयूब, सलीम ,मोहम्मद असगर ,नीरू सोनी ,नाजिया हनीफी को डिस्चार्ज किया गया।
इसके साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में ऐम्स हॉस्पिटल से 10 व्यक्तियों मोहम्मद असलम, शेख फरहान, मोहम्मद शोएब , शादाब खान भावना मेघवाल, अभिलाषा शर्मा, दीपक कुमार , अनुराग नसोलिया, सुरेश यादव , आकाश को डिस्चार्ज किया गया।
आज शाम 7 बजे चिरायु अस्पताल से 28 व्यक्तियों विनय यादव, आलू कलूंग,जगदीश प्रसाद ,यशवंत कुमार, अरविंद भिलाला, साक्षी बिशी, मोहम्मद शफीक ,शत्रुघ्न विश्वकर्मा, रामचरित पटेल, जितेंद्र कुमार, हरप्रीत सिंह योगेश कुमार विश्वकर्मा, दीपन यादव, देवेंद्र चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी , एच.एल सोलंकी , मनोज सोलंकी ,अंजलि कोंदे ,रीता कोंडे, प्रकाश पवार, आयशा परवीन मोहम्मद इकबाल, आकाश श्रीवास्तव, संबाजी राव पाटिल, प्राची कोरी ,शंकर सिंह चौहान, रितु नंदागुरु मोहम्मद मोबीन को पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर रवाना किया गया।
आज डिस्चार्ज हो सभी व्यक्तियों ने मध्य प्रदेश शासन , जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका और उनकी टीम का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया उच्च स्तरीय स्वास्थ व्यवस्था , बेहतर प्रबंध और डॉक्टर - मेडिकल स्टाफ के समर्पण भाव से किए जा रहे इलाज के कारण ही वे आज पूरी तरफ ठीक होकर अपने घर जा रहे है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर को सम्मान और धन्यवाद दिया।
भारतीय सेना द्वारा दिया गया यह सम्मान देशवासियों और कोरोना वॉरियर के लिए महत्वपूर्ण है। कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं हमारे डॉक्टर ,मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब वे अधिक ऊर्जा , उत्साह और साहस से कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपनी जंग लड़ेंगे। यह एक वॉरियर का दूसरे वॉरियर को सलाम है। जिस तरह भारतीय सेना सीमा पर बाहरी दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करती है उसी तरह आज हमारे कोरोना वॉरियर सेना की भूमिका में देश के अंदर फैले संक्रमण से देश की रक्षा की अहम जिम्मेदारी निभा रहे है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh