शराब का अत्यधिक सेवन बनी मौत का कार
करीब 45 दिन के लाॅकडाउन के बाद शराब दुकाने खोले जाने के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे है। लाॅकडाउन के कारण 45 दिन तक शराब को हाथ नहीं लगाने के बाद जब शराब दुकान खुली तब बरमपुर निवासी 28 वर्षीय युवक ने इस कदर शराब पी,कि उसकी सांसे उखड़ गई। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाला निलेश साहू पिछले तीन दिनों से जमकर शराब पी रहा था। सोमवार को तो वह आधे कपड़ों पर ही अपने ईलाके में घूम रहा था। बीती रात शराब के नशे में चूर होकर वह सो गया लेकिन आज सुबह उसकी लाश मिली। निलेश की मौत से परिवार सद्में में डूत गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तो मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए जाने के साथ ही मुंह से खून निकलना पाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर