थाना चूनाभट्टी भोपाल में अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

 


थाना चूनाभट्टी भोपाल में अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्ता


 थाना चूनाभट्टी, भोपाल दिनांक 07.05.2020.ः- 
                दिनांक 07.05.2020 को मुखविर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चूनाभट्टी गांव में झाडियो के पास शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाने के रात्रि अधिकारी एवं चार्ली मौके पर पहुचे तो देखा कि एक व्यक्ति 15-15 लीटर वाले कुप्पो में शराब रखे हुये था जिससे शराब रखने का लायसेंस पूछा गया जो नही होना बताया। जिसा पूरा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गोलू यादव पिता काषीराम  यादव उम्र 32 साल नि0 ग्राम चूनाभट्टी भोपाल बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 15-15 लीटर के 04 कुप्पे 56 लीटर देषी शराब जो कीमती करीवन 8000/-रू0 को समक्ष गवाहन जप्त किया गया जो थाना पर असल अपराध क्रमांक 175/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर विवचेना में लिया गया एवं आरोपी को गोलू यादव पिता काषीराम  यादव उम्र 32 साल नि0 ग्राम चूनाभट्टी भोपाल को गिर0 किया गया।
            उक्त कार्य श्री इरषाद वली, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल के मार्गदर्षन एवं श्री सांई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल, श्री रजत सकलेचा अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 भोपाल एवं श्री भूपेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल के कुषल निर्देषन में थाना प्रभारी उपुअ0 ऋचा जैन, सउनि0 बाबूराम खनाल, आर0 594 गणेष बकोरिया, आर0 2365 इमरान खान एवं 1627 करन सिह चौहान द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर आरोपी को गिर0 करने में सफलता हासिल की गई।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image