ट्रेक्टर से घर लौट रहे मजदूर हुए हादसे का शिकार, 2 की मौत 10 हुए घायल..... बीजापुर

ट्रेक्टर से घर लौट रहे मजदूर हुए हादसे का शिकार, 2 की मौत 10 हुए घाय


बीजापुर । लाॅकडाउन के बीच हादसों का सिलसिला तेजी से चलता आ रहा है। फिर से एक बुरी खबर बीजापुर से सामने आयी है। यहां पर मजदूरों से भरी एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी  हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जो घायल मजदूरों को अस्पताल भेजने के काम में जुट गयी है।


घटना बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र की है। मजदूरों से भरी एक ट्रेक्टर जा रही थी, उस दौरान मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुरकीनार के पास अनियंत्रित हो कर पलट गयी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी, बताया जा रहा हैं कि हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गयी। वहीं 10 लोग घायल हो गये और तीन को गंभीर चोटे आयी है जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच घायल मजदूरों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक ये पता नहीं चल पाया हैं कि मजदूर कहां के थे और ट्रेक्टर में सवार हो कर कहां जा रहे थे। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। जांच के बाद ही मजदूरों के बारे में पता चला पायेगा । 
कोरानावायरस की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए मुश्किलों का सबब बन गया है। मीलो लंबे रास्तों का सफर खुद तय करने निकले प्रवासी मजदूर बड़े पैमाने पर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं ।आज ही के दिन उत्तर प्रदेश में दूसरा सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दंपत्ति की मौत हो गई है. देश में 12 घंटों के भीतर यह तीसरी दुर्घटना है, तीनों घटनाओं को मिलाकर देखें तो अब तक 32 लोगों की मौत आज की तारीख में हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं । लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक टेंपों, ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे दंपत्ति की मौत हो गई । 
बहरहाल प्रवासी मजदूरों के साथ बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन का इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर