एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक छाया है तो वहीं वन मंडल धरमजयगढ़ मैं हाथी मौत का कहर ढा रह हैं कुछ ही दिनों में हाथियों ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया आज तड़के भी हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला ।वन मंडल धरमजयगढ़ के परिक्षेत्र बोरा किए जहां आज सुबह निवासी चमार सिंह माझी महुआ बिनने जंगल गया था जिसको हाथी ने बेदर्दी से मार डाला ।
वन मंडल धरमजयगढ़ मैं हाथी मौत का कहर ढा रहे.... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर