*करकबेल*
*सभी प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि परिवार का विवाद चलने के कारण अनेकों प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। जिसमें पहले सोशल मीडिया पर बिजली के तार फंसाने की खबर डाली गई थी। उसके बाद सोशल डिस्टेंशन का पालन पेट्रोल पंप पर नहीं किया जा रहा था तो उसका वीडियो फोटो, इसके बाद किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, बर्तन व्यापारी, ऐसे अनेक प्रकार के व्यापारियों की दुकानों की सोशल डिस्टेंशन का पालन नहीं किया जा रहा था जिसकी फोटो एवं वीडियो मैं राजशेखर चौरसिया द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना की थी जिसके बाद व्यापारी वर्ग द्वारा मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचा जा रहा है। क मैं किराना व्यापारियों से जबरदस्ती पैसा और कराना उधार मांगता हूं ऐसा मैंने किसी से नहीं उधार मांगा ना किसी से पैसे मांगे जिस सभी आरोप गलत हैं। सोशल डिस्टेंशन के फोटो वीडियो माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा समस्त नागरिक पत्रकार एवं आम नागरिकों से भी आग्रह किया था कि कहीं भी सोशल डिस्टेंशन का पालन ना किया जा रहा हो तो वीडियो फोटो सेंड कर अधिकारियों को सूचना करें जिसकी सूचना मेरे द्वारा समस्त अधिकारियों को दी गई थी।*
*जिसमें प्रशासनिक अधिकारी (1)माननीय कलेक्टर महोदय नरसिंहपुर,*
*(2) माननीय एसपी महोदय नरसिंहपुर,*
*(3) माननीय डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर,*
*(4) माननीय एसडीएम महोदय गोटेगांव,*
*(5) माननीय एसडीओपी गोटेगांव,*
*(6) माननीय ठेमी थाना प्रभारी महोदय थाना ठेमी।*
*समस्त अधिकारियों को सोशल डिस्टेंशन के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।की दुकानों पर कितनी भीड़ है एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके खिलाफ व्यापारियों द्वारा मेरे ऊपर षड्यंत्र रचा जा रहा है मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। माननीय सभी अधिकारियों से निवेदन है कि उचित स्तर से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए। मैं राजशेखर चौरसिया अनेकों बार अधिकारियों को सूचना समय-समय पर देता रहा की फोटो एवं वीडियो भी देता रहा व्हाट्सएप से समस्त अधिकारियों को मैंने सूचना देता रहा। जिससे व्यापारियों को गलत तरीके मेरे को फंसाने की साजिश रची जा रही है।*