जिले की बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सख्ती से की जा रही वाहनों/लोगों की चेकिंग-*

 


*जिले की बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सख्ती से की जा रही वाहनों/लोगों की चेकिंग-


भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - आज दिनांक 31/03/2020 को कोरोना वायरस की रोकथाम व लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के पालन में अधिकारियों व थाना स्टॉफ द्वारा भोपाल जिले की बॉर्डर वाले थानों द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले समस्त रास्तों को बेरिकेटिंग कर चेकिंग पॉइंट लगाकर इमरजेंसी सर्विसेज में लगे कर्मचारियों को ही आने-जाने दिया। थाना क्षेत्र मे बेरिकेटिंग व नाकाबंदी आने जाने वालों की सख्ती से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ 188ipc के तहत विभिन्न थानों में प्रकरण कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच *थाना तलैया के प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास द्वारा क्षेत्र में फिल्मी गीत "चांद के जैसी महबूबा हो मेरी"* आदि गाने गाकर आमजन का लॉक डाउन के समर्थन में मनोरंजन कर हौसला बढ़ाया।


*अलॉउंसमेंट कर आमजन को किया जागरूक-*


थाना क्षेत्र में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकलने वाली जनता व मोहल्ले, कॉलोनी वासियों को अलोउंसमेट कर घरों में रहने की और सोशल डिस्टेनसिंग की समझाईश दी गई तथा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनिवार्यत पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, वही कुछ थाना में बाहर से आये जमातियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।


*गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई-*


थाना मिसरोद पुलिस द्वारा उदय सामाजिक विकास संस्थान के साथ मिलकर बंगरसिया एवं समर्दा की झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण किया गया तथा गुंजन अग्रवाल के सहयोग से खाने के पैकेट गरीब बस्तियों में वितरित किए गए। इसी प्रकार आज ई.ओ.डब्लू . TI  डॉ सोफ़िया कुरेशी व थाना प्रभारी अजाक रेणु मुराब ने अजाक थाने के स्टाफ के साथ जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए। वितरण के समय जो मुख्य समस्या लोगो द्वारा बताई गई कि इस समय काम भी नही है और पैसे भी नही है। लेकिन सुलभ शौचालय वालो द्वारा पैसा लिया जा रहा है जिस में वो अभी असमर्थ है। उन की बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाने की बात की गई। वितरण के समय social distancing का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर जिला सदस्य संजय सोमानी, अधिवक्ता एहतेशाम करेशी भी उपस्थित रहे। गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा और उनके स्टाफ ने जेपी नगर के रहवासियों के सहयोग से आज दिहाड़ी मजदूरों को घर-घर जाकर 250 खाने के पैकेट वितरित किए। इस दौरान थाना प्रभारी मिश्रा इलाके के गणेश नगर के पास स्थित बस्ती और अटल अयूब नगर बस्ती भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ भी पढ़ाया। उनके इस काम की झुग्गी वासियों ने सराहना भी की।थाना प्रभारी छोलामन्दिर द्वारा स्टॉफ के साथ आज नवजीवन कॉलोनी के पास झुग्गी बस्ती में गरीबों को खाना वितरण किया एवं कोरोना से बचने क्व उपाय बताए तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिए गए।


Popular posts
कोरोना को लेकर सावधानी एवं उपचार जानकारी होम्योपैथिक डॉक्टरों द्वारा दी गई
Image
बिना मास्क के  दुकानदार और ठेला चलाने वाले व्यक्ति नहीं कर सकेंगे सब्जी- किराना  विक्रय
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image