कोरोना पर धर्मगुरुओं और व्यापारी संघों के साथ बैठक सम्पन्न

जहां तक संभव हो घर पर ही पूजा और इबादत करें- धर्मगुरुओं ने की अपील
कोरोना पर धर्मगुरुओं और व्यापारी संघों के साथ बैठक सम्पन्न


कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी धर्मगुरूओं और संगठनों ने एक मत से प्रयास कराने का भरोसा दिलाते हुए नागरिकों से भी सतर्कता और सहयोग की अपील की है । कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े की अध्यक्षता में आज पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में सभी धर्मों के गुरू, विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित कईं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । 
कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा ही एक मात्र उपाय है। इसके संक्रमण से बचने और परिवार को बचाने के लिए सार्वजनिक जगहों, भीड़ भाड़ वाली जगहों, यात्रा पर जाने से बचें, घरों- दुकानों पर जाने से पहले हाथ को साबुन से अच्छे से धोयें । परिवार के बुजुर्गों को ऐसे किसी भी संक्रमण से  बचायें । बैठक में धर्मगुरुओं ने सभी धर्मालंबियों से अपील की है कि जहां तक सम्भव हो घर पर ही रहकर पूजा और इबादत करे, सार्वजनिक जगहों पर न जाएं। सभी को  एक जगह एकत्रित नहीं होने के बारे में भी बताया जा रहा है। 
  डीआईजी श्री इरशाद वली ने कहा कि पान और अन्य दुकानों  पर भीड़ भाड़ न करें, घरों में रहें, परिवार के साथ समय बितायें । बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा ध्यान रखें। इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए डॉक्टर की सलाह लें। घरों के बाहर भी गंदगी ना होने दें । 
  व्यापारी संघ ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन के दारा जारी किए गए आदेशो को सभी दुकानो को वितरित कराया जा रहा है। दुकानो पर आने वाले ग्राहकों को भी इसके बारे में बताया जा रहा है। दुकानो में भीड़ को इकट्ठा नही होने दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशो और आदेशो के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जारी किए गए पम्पलेट भी चस्पा किए जा रहे है  ।  बैठक में कलेक्टर ने सभी धर्मगुरुओं और व्यपारियों से सहयोग के साथ ही अपने घरों, दुकानों, आस पास की जगहों को साफ रखने की अपील की है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh