राजगढ़ स्थित पीलूखेड़ी में सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार


राजगढ़ स्थित पीलूखेड़ी में सैनिटाइजर का उत्पादन शुर


 भोपाल : 29 मार्च 2020


  राजगढ़ जिले में  पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विंध्याचल आसवनी प्राइवेट लिमिटेड को सेनेटाइजर उत्पादन की जिला स्तरीय अनुमति आयुक्त आबकारी भोपाल द्वारा स्वीकृति दी गई । स्वीकृति प्रश्चात विंध्याचल आसवनी द्वारा सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इस प्रकार अब भोपाल संभाग में सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। 
 आयुक्त आबकारी मध्यप्रदेश शासन ने बताया कि अब प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटर आबकारी विभाग की भोपाल डिपो के माध्यम से सैनिटाइजर प्राप्त कर सकेंगे। यह सैनिटाइजर 180 एम.एल. के पैक में  उपलब्ध रहेगा। 
-0-
क्रमांक/ 588/308              नाथानी/अरुण राठौर