थाना हनुमानगंज
*20 हजार रूपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, चार माह से था फरा-
भोपाल दिनांक 23.04.20- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र के चिन्हित असमाजिक अपराधिक तत्वो की धरपकड करने एवं कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव हेतु लोगो में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा था, इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जहर खुरानी/घरो मे सेंध लगाकर चोरी करने/करवाने वाला सरगना बाबी उर्फ अमहद शाह उर्फ आफरीन लक्ष्मी टाकीज के पास स्थित दुकान पर बैठा है, प्राप्त सूचना की तस्दीक वास्ते थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना हनुमानगंज के पुलिस अधिकारी कर्मचारियो की टीम लेकर मुताबिक सूचना बताऐ स्थान पर सुनियोजित तरीके से पहुॅचे, जहॉ मुताबिक सूचना बदमाष बाबी उर्फ अहमद शाह खडा दिखा जो पुलिस को आता देख एकदम से सकरी गलियो में भागा जिसे बामुष्किल घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर उसने अपने स्वयं का बाबी उर्फ अहमद शाह उर्फ आफरीन पिता सैयद अख्तर अली निवासी म.नं. 21 सराय लक्ष्मी टाकीज भोपाल का होना बताया, बदमाष बाबी उर्फ अहमद शाह द्वारा थाना कमला नगर भोपाल क्षेत्र में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 848/19 धारा 454,380 भादवि. का ंपंजीबद्ध था बदमाष के दिनांक 21.11.19 से लगातार फरार होने बदमाष की गिरप्तारी सुनिष्चित करने श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर रेंज भोपाल द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवष्यक कार्यवाही वास्ते थाना कमला नगर भोपाल के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी अहमद शाह उर्फ बाबी थाना हनुमानगंज का निगरानी बदमाष होकर इसके विरूद्ध में जहर खुरानी के 12 मामले थाना जी.आर.पी. भोपाल मे दर्ज होने के साथ-2 हिस्ट्रीषीटर गैंग में दर्ज है, बदमाष के विरूद्ध भोपाल षहर के विभिन्न थानो में नकबजनी एवं अडीबाजी के 08 तथा जिला छिन्दवाडा के विभिन्न थानो में 10 नकबजनी के कुल मामले सहित कुल 30 मामले दर्ज है। थाना हनुमानगंज, पुलिस टीम पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की आमजन द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की जा रही है।
भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के निर्देषन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. अयाज चांदा, प्र.आर.2055 रमेष शर्मा, प्र.आर.1945 हरिष्चन्द्र कौरव, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.36 सुनील तिवारी, आर.3336 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन, आर.194 राघवेन्द्र यादव, आर.2628 अषोक दामले की मुख्य भूमिका रही।