संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
*24 घंटे में लाक डाउन के दौरान विभिन्न थानों में 79 प्रकरण दर्ज*
भोपाल : 8 अप्रैल 202
लॉक डाउन का जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही जनसामान्य को समझाइश भी दी जा रही है। विभिन्न स्थानो पर लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर पिछले 24 घंटे में विभिन्न धाराओं में पुलिस ने 79 प्रकरण दर्ज किए हैं।
लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा 22 मार्च से अब तक 753 मामले दर्ज किए जा चूके हैं।
भोपाल शहर में लॉक डाउन के दौरान उल्लंघन करने पर आज पुलिस विभाग द्वारा टीटी नगर थाना अंतर्गत श्री संदीप जैन,श्री राजू, श्री घनश्याम, श्री लोकेश्वर, श्री बृजकिशोर राठौर, श्री राम नारायण साहू, थाना कोतवाली अंतर्गत श्री इब्राहिम को किराना दुकान खोलकर शासकीय आदेश का उल्लंघन करने पर और थाना कमला नगर अंतर्गत हाथ ठेले पर सब्जी बेचने पर श्री भगवानदास प्रजापति को धारा 188 के तहत 51 आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना जहांगीराबाद अंतर्गत श्री शमशाद कुरैशी एवं श्री आसिफ कुरेशी, थाना बजरिया अंतर्गत श्री सुनील राठौर पिपलानी थाना अंतर्गत श्री चंद्र प्रकाश साकरे, थाना अवधपुरी अंतर्गत श्री सुधीर ठाकुर, थाना तलैया अंतर्गत श्री मोहम्मद ताहिर और थाना गूनगा अंतर्गत श्री सुनील यादव पर विभिन्न धाराओं में बेवजह घूमकर शासकीय आदेश के उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार लॉक डाउन उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 15 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
-0-
क्रमांक /747/117
नाथानी/अनुराग