भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला* 

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल 
मध्य प्रदेश शासन 
समाचार


 *कोरोना अपडेट* 


 *भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला*


भोपाल, 9 अप्रैल 2020


 आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक नया मरीज मिला है । आज  देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज कुल 443 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे ।   देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


 भोपाल में अभी तक 95 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ  होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है।


-0-


क्रमांक/767/138
विजय/अरुण राठौर


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image
सीएम शिवराज सिंह का बयान, सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image