डीजीपी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि*

*पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश*
*जनसंपर्क समाचार*


*डीजीपी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि


 भोपाल, 21 अप्रैल मंगलवार ।


पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहसिक जंग  लड़ते हुए यशवंत पाल ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। श्री जौहरी ने मध्यप्रदेश पुलिस परिवार की ओर से उनकी शहादत को कोटिशःनमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पुलिस महानिदेश ने कहा है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर हमारे दो बहादुर पुलिस अधिकारी कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हुए हैं।इन दोनों पुलिस अधिकारियों के आसामयिक निधन से पूरा मध्यप्रदेश पुलिस परिवार  स्तब्ध एवं शोकाकुल  है।  इन अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस से हम सब गौरवान्वित हुए हैं। इन जांबाजों ने  कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देकर मध्यप्रदेश पुलिस की देशभक्ति एवं जनसेवा सर्वोपरि होने की भावना को साकार किया है।


       उन्होने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि श्री यशवंत पाल के  परिवार को यह घोर दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मध्यप्रदेश पुलिस इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ है। 


     नीलगंगा उज्जैन थाना प्रभारी 59 वर्षीय श्री यशवंत पाल  ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान  मंगलवार को सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image