हर कोई अपनी तरफ से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहा है*।

*हर कोई अपनी तरफ से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहा है*


*वही कलाकारों द्वारा अपने ढंग से जागरूकता फैलाई जा रही है*।
ग्राम कान्हरगांव जिला नरसिंहपुर मे रहने बाला पेंटर बिष्णु द्वारा अपने ग्राम कि दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
विष्णु का कहना है कि गाव सुरक्षित होगा तभी मे सुरक्षित रहूगा।
विष्णु द्वारा यह काम निशुल्क किया जा रहा है।