इन्दौर, जबलपुर और नागपुर से आने वाले लोडिंग वाहनों को

*इन्दौर, जबलपुर और नागपुर से आने वाले लोडिंग वाहनों कोडिस्इन्फैक्ट करने के लिये आदेश*
दिनांक 2 अप्रेल 2020
ज़िले में सामान्य तौर पर अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाई लोडिंग वाहनों द्वारा इन्दौर, जबलपुर और नागपुर से हो रही है. उक्त शहरों में कोरोना पाजिटिव केस पाये गये है. जिसकी वजह से अत्यावश्यक वस्तुओं की सप्लाई के दौरान ज़िले में भी संक्रमण फैलने की आशंका है. अत: आदेशित किया जाता है कि इन्दौर, जबलपुर, नागपुर अथवा देश प्रदेश के अन्य शहरों से आने वाले सभी लोडिंग वाहनों को शहरी में प्रवेश करने और ख़ाली करने के पूर्व भलीभाँति 1 % सोडियम हाईपो क्लोराइट से डिस्इन्फैक्ट किया जाये. डिस्इन्फैक्ट करने की कारवाई संबंधित नगरपालिका द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रवेश की सीमा पर की जाये. ट्रान्सपोर्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी लोडिंग व्हीकल डिस्इनफैक्ट हुये बिना किसी भी स्थिति में न तो शहर की सीमा में प्रवेश करें और नहीं ख़ाली किया जाये.
*दीपक सक्सेना*
कलेक्टर 
नरसिंहपुर 
*कोरोना से जंग- जनता के संग*