जल संसाधन विभाग की लापरवाह
जल संसाधन विभाग कोलार इरीगेशन कॉलोनी लिंक रोड नंबर 3 भोपाल विगत 5 6 दिनों से जल संसाधन विभाग के इंजीनियर श्री गोयल साहब को सूचित किया था कि सरकारी आवास में जो पानी की टंकी लगी है वह चटक गई है और पानी निरंतर बह रहा है इसकी सूचना देने के बावजूद गोयल साहब ने बोला लॉक डाउन के बाद ही कुछ हो पाएगा परंतु जो टंकियां पहले लगवाई गई थी थ्री लेयर तो कहीं नहीं दिख रही है लोकल जनरल कंपनी की टंकी 2000 लीटर की लगवाई गई है वह टंकियां पहले भी कॉलोनी में चटक चटक के फूट गई हैं और इसी सिलसिले में चार पांच टंकियां और डैमेज हो गई जिनकी जानकारी इंजीनियर साहब को पहले दे दी गई थी आखिरकार आज पानी भरते समय टंकी बलून के समान फूट गई और पानी पूरा बह गया कृपया कर पानी की व्यवस्था करें एवं जल्द से जल्द टंकियां अच्छी और उचित क्वालिटी की लगवाने का कष्ट करें इस टंकी से 2 परिवारों को पानी मिलता है गर्मी के दिनों में कैसे काम चल पाएगा नीचे रहने वाले तो ठीक है परंतु ऊपर रहने वालों के लिए काफी दिक्कत का समय है एवं लॉक डाउन भी चल रहा है जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के पास जल्द से जल्द यह खबर पहुंचना चाहिए ताकि अति आवश्यक कार्य के चलते टंकियां बदलाई जा सके रहवासियों की एवं जितनी भी टंकियां इंजीनियर साहब ने इस कॉलोनी में लगवाई थी सारी टंकियां चटक चटक के फूट रही हैं इस ओर ध्यान देते हुए कार्रवाई की जाए
जल संसाधन विभाग की लापरवाही
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍