*कंटेनमेंट क्षेत्रों में पुलिस कर रही ड्रोन से नियमित मॉनिटरिंग-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए पुलिस भोपाल ज़िले के 31 थानों के करीब 115 कंटेनमेंट क्षेत्रों में PPE (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट पहनकर नियमित रूप से निगरानी कर रही है। कंटेनमेंट क्षेत्रों को चारों तरफ़ से बेरिगेटिंग कर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है एवं पुलिस कर्मचारियों लगातार नजर रखें हुए है ताकि कोई भी व्यक्ति बेवजह आवाजाही न करें एवं पुलिस व प्रशासन कोरोना को नियंत्रित कर सकें।
उक्त क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का अति सख्ती से पालन करवाने व सामाजिक गतिविधियों व ऊंची बिल्डिंग/मल्टी आदि पर नज़र रखने के लिए एक दर्जन से अधिक *ड्रोन* से निगरानी कर रही है। उक्त क्षेत्रों में ड्रोन के जरिये धारा 188 IPC के तहत करीब 4 दर्जन से ज्यादा लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की जा चुकी है। यह आगे भी जारी रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्रों में अलाउंसमेन्ट कर लोगों को जागरूक को घर मे ही रहने व बच्चों व बुजुर्गों का विशेषकर ध्यान रखने हेतु सुझाव दिए जा रहे है।