खंडवा।  क्षेत्रवासियो के दुख:में साथी बन संकटमोचक बने पार्षद:विधायक श्री वर्मा*

 


*खंडवा।  क्षेत्रवासियो के दुख:में साथी बन संकटमोचक बने पार्षद:विधायक श्री वर्मा
 
*विधायक ने पार्षदों की बैठक लेकर संकट से निपटने के लिए दिया मार्गदर्शन* 


खंडवा। देश और दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज भी नही है। और जरा सी असावधानी से अपने शरीर में कर जाती है प्रवेश इससे बचने का एकमात्र उपाय है हम अपने घरो में ही रहे और सुरक्षित रहे। यह बात खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने अपने पार्षद साथियो के बीच रखी। श्री वर्मा ने कहा कि हम सब भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए गए संदेश का पालन करते हुए लॉकडाउन में रहे और थोडा समय निकालकर मॉस्क पहनकर वार्ड में घूमकर वार्डवासियो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी करें। यह समय यदि हम क्षेत्रवासियों के किसी दुख के साथी बन जाते है तो यह मानवता होगी वार्ड में सभी वार्डवासियों को घर में रहने की सलाह देते हुए आवश्यक रूप से मॉस्क पहनने का अनुरोध करें। एवं बार-बार हाथों को सैनिटाईज करे या साबुन से हाथ धोते रहे। 


यह भी पता लगाए कि गरीब परिवार को खाद्यान्न दुकान से अनाज मिल रहा है कि नही यदि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण करें। यह बात भी ध्यान रखे की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीपीएलकार्डधारियो को इस माह 10 किलो प्रतिव्यक्ति अनाज देने की भी घोषणा की है। दुकानो से गरीबों को राशन दिलवाने में भी सहयोगी बनें। बड़ी संख्या में नगर में जनधन योजना के खाते खुले हुए है,जनधन का पैसा हितग्राहियों को मिल रहा है कि नही इसकी भी चिंता करें। श्री वर्मा ने पार्षदों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रतिदिन टीवी चैनलो के माध्यम से अपनी बात जनता तक रख रहे है। श्री चौहान की बातो को क्षेत्रवासियो को बताएं और घरों में रहने का अनुरोध कर आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले ।


 यदि अपने क्षेत्र का ेकोई मजदूर अन्य प्रांत में लॉकडाउन के चलते रूका हुआ है तो उसकी जानकारी एवं खाता नंबर प्राप्त करे ताकि जिला प्रशासन द्वारा उस मजदूर के खाते में एक हजार रूपए की राशि जमा करवा दी जाएं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर विधायक श्री वर्मा लगातार पार्षदों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठजनों एव कार्यकारिणी सदस्यों से मोबाईल के माध्यम से रूबरू हो रहे है। वही अक्षय तृतीया के दिन विधायक देवेन्द्र वर्मा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कुछ पार्षदों को क्षेत्रवासियों के हालचाल जानने के लिए अपने निवास पर बैठक आयोजित की थी। जिसमें पार्षदो ने उपस्थित होकर अपने वार्ड में आ रही परेशानियों से विधायक श्री वर्मा को अवगत कराया एवं विधायक वर्मा द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करने का संकल्प लिया। बैठक में विधायक देवेन्द्र वर्मा के साथ पार्षद एवं जिला महामंत्री दिनेश पालीवाल,सुनील जैन,नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन, आशीष राजपूत; वेदप्रकाश शर्मा,विजय भालेराव,प्रकाश यादव,दिलीप यादव,मुन्ना ठाकुर,रामसिंह रावत,भरत पटेल,दीपू राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


 


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image