कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे पुलिसकर्मियों के लिए ITC कम्पनी ने प्रदाय किए 20 लाख रुपये कीमती जूस के पैकेट-*

*कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे पुलिसकर्मियों के लिए ITC कम्पनी ने प्रदाय किए 20 लाख रुपये कीमती जूस के पैकेट-


 कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव में भोपाल में ड्यूटी में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा आई.टी.सी. कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया, जिस पर कम्पनी के अधिकारियों ने 4 ट्रकों में भरकर कम्पनी के प्रमुख उत्पाद जूस (विभिन्न फलों के शक्तिवर्धक पेय पदार्थ) एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एएसपी जोन 3 श्री मनु व्यास को शहर के पुलिसकर्मियों को इस भीषण गर्मी में ड्यूटीरत जवानों को उनके स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए करीब 20 लाख रुपये कीमती पेय पदार्थ प्रदाय किए गए है। 


यह जूस के सभी पैकेट लॉक डाउन में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों को आज दिनाँक से प्रदाय किये जा रहे हैं, जो आने वाले सप्ताह में प्रतिदिन भोजन के पैकेट के साथ प्रदाय किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री व्यास द्वारा आईटीसी कम्पनी के अधिकारियो का इस पुनीत कार्य के लिए विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया गया।