कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस कर रही निरंतर चेकिंग व जागरूक-*

*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस कर रही निरंतर चेकिंग व जागरूक-


कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा नियमित रूप से विभिन्न विभागों पर बेरिगेटिंग कर चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर चेकिंग स्थलों का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देश व कोरोना से बचाव हेतु सुझाव दिए जा रहे है एवं लाक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कर्मचारियों को चेकिंग स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की समझाइश लगातार दी जा रही है। सभी अधिकारी, कर्मचारी का नियमित रूप से शारीरिक और मानसिक चेकअप करवाया जा रहा है। 


मौसम के बदलाव को देखते हुए चेकिंग स्थलों पर टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही कर्मचारियों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था थाना क्षेत्रों में ही की गई है, ताकि सहूलियत के साथ साथ पुलिसकर्मियों व परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें।


थाना क्षेत्रों में अलाउंसमेन्ट कर आमजन को कोरोना से बचने हेतु उपाय बताए जा रहे है एवं घरों ने न निकलने व पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की जा रही है।