कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित*

*कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर एरिया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित


*भोपाल में आज 37 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित।* 


*आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 46 नए कोरोना पॉजिटिव*


*कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश*


     भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलो मीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्यअधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया कि  आज 31 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । अभी तक भोपाल में कुल 495 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
        आज भोपाल में आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना मंगलवारा के अंतर्गत स्ट्रीट नंबर 2 छावनी, गली नंबर 2 नवीन पुरी, गली नंबर 2 छावनी, 23 छावनी, बुधवारा ,मकान नंबर 41 बुधवारा , थाना शाहजहानाबाद के अंतर्गत सूर्या परिसर इब्राहिम पुलिस लाइन, मदर इंडिया कॉलोनी, थाना बजरिया में शंकराचार्य नगर जैन मंदिर के पास, सौरभ कॉलोनी चांदबड़, थाना कोहेफिजा में ताजुल मस्जिद, कोहेफिजा थाना, थाना जहांगीराबाद में मकान नंबर 33 अहीरपुरा, 316 सतपुड़ा भवन के पास वल्लभ नगर, मकान नंबर 20 अहीरपुरा साहू मंदिर के पास बरखेड़ी ,24 एसबीआई की पुरानी बिल्डिंग जहांगीराबाद, न्यू रविदास कॉलोनी, अहिरमोहल्ला, चर्च रोड, मकान नंबर 106 रउफ भाई की गली नई बाजार ,नूर बाग कैंप होमगार्ड कार्यालय जहांगीराबाद, थाना टीला जमालपुरा में कच्ची मस्जिद बाग मुफ्ती साहब शाहजहानाबाद कबितपुरा, पुतलीघर बिडिए मस्जिद, थाना निशातपुरा में मकान नंबर 211 देवकी नगर बैरसिया, दुर्गा मंदिर लंबाखेड़ा , नियर अमन कॉलोनी शिया मस्जिद करोंड, थाना हबीबगंज में डी 3/ 17 चार इमली, थाना रातीबड़ में शिवनगर नीलबड़ , थाना कोतवाली में गली नंबर 2 बैंड मास्टर चौराहा इस्लाम पुरा और थाना टीटी नगर में मद्रासी कॉलोनी भोपाल को शामिल किया गया है ।
  
     कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है | इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना  होगा ।कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी ।समस्त टीम कोविड 19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जा कर उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र का किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन  उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।


     कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कंटेन मेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को आठ जोन  में बांटा गया है । इन आठ जोन में भी कार्यवाही की सुविधा की दृष्टि से कोविड19 कंटेनमेंट एरिया को थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है। पूर्व में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत थाना जहांगीराबाद अंतर्गत 79 , थाना टीटी नगर अंतर्गत 35 , थाना कमला नगर अंतर्गत 31 , थाना अशोका गार्डन अंतर्गत 27 , थाना कोहेफिजा अंतर्गत 58, थाना शाहजहानाबाद अंतर्गत 22 ,थाना कोलार अंतर्गत 19 ,थाना हबीबगंज अंतर्गत 16 , थाना ऐशबाग अंतर्गत 19, थाना, गोविंदपुरा अंतर्गत 15 , थाना बागसेवनिया अंतर्गत 16 , थाना तलैया अंतर्गत 13  ,थाना निशातपुरा अंतर्गत 10 , थाना अवधपुरी अंतर्गत 8  ,थाना स्टेशन बजरिया अंतर्गत 12,थाना मिसरोद अंतर्गत 9, थाना हनुमानगंज अंतर्गत 7, थाना शाहपुरा अंतर्गत 5 , थाना चुना भट्टी अंतर्गत 5 ,थाना अयोध्या नगर अंतर्गत 3 , थाना कोतवाली अंतर्गत 6, थाना बैरागढ़ अंतर्गत 4, थाना पिपलानी अंतर्गत 4, थाना मंगलवारा अंतर्गत 7  ,थाना गांधीनगर अंतर्गत 3, थाना एमपी नगर अंतर्गत 3, थाना रातीबड़ अंतर्गत 3 , थाना कटारा हिल्स अन्तर्गत 3,  थाना ईटखेड़ी अंतर्गत 2, टीला जमालपुरा अन्तर्गत 2, थाना श्यामला हिल्स अन्तर्गत 1, थाना छोला मंदिर अन्तर्गत 3 ,  थाना गौतम नगर अन्तर्गत 2 और थाना बैरसिया  के अन्तर्गत 1 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के निवास स्थान के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।


Jansampark Madhya Pradesh