लॉकडाउन के समय डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास किए जा रहे हैं ।

   दिनाँक- 27 अप्रैल 2020
    लॉकडाउन के समय डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास किए जा रहे हैं । डाल -100 द्वारा पीड़ितों और ज़रूरतमंदों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने के अलावा बीमार लोगों को भी अस्पताल छोड़ा जा रहा है । डायल-100 सेवा द्वारा अवसादग्रस्त व्यक्तियों एवं महिलाओं को अत्महत्या करनें की सूचनाओं पर उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है तथा अत्महत्या का प्रयास कर चुके लोगों को समय पर अस्पताल पहुँचाकर उन्हें चिकित्सा सहायता उप्लब्ध कराकर उनका जीवन बचाया जाता है । 
(1)
दमोह में महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की तबियत खराब होने से अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से मदद माँगी
डायल -100 एफ़.आर.व्ही. ने अस्पताल छोड़ा 
       दिनाँक 27-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला दमोह के पथरिया थानाक्षेत्र के ग्राम इमलिया धोना से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसकी उसकी 19 वर्षीय बेटी की तबियत बहुत खराब है, उसको अस्पताल लेकर जाना है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, बीमार लड़की की हालत गंभीर है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ आरक्षक रामसिंह एवं पायलेट गोविन्द रजक द्वारा मौके पर पहुंचकर बीमार लड़की को डायल-100 वाहन द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पथरिया में भर्ती कराया । जहाँ वह उपचाररत है ।


(2)
छतरपुर में 04 वर्षीय बालिका की तबियत खराब होने से अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से परिजनों ने मदद माँगी
डायल -100 एफ़.आर.व्ही. ने अस्पताल छोड़ा 
       दिनाँक 27-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला छतरपुर के खजुराहो थानाक्षेत्र के बस स्टैंड के पास से एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी की तबियत बहुत खराब है, उसको अस्पताल लेकर जाना है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँच कर बालिका को डायल-100 एफ़.आर.व्ही. वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल छतरपुर ले जाया गया । 


 


(3)
उज्जैन में डायल-100 स्टाफ की मानवीय पहल 
डायल-100 वाहन के पायलेट द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को अपना खाना दिया
      दिनाँक 27-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन थाना महिदपुर रोड़ के ग्राम नारायण खेड़ी में एक मानसिक रूप से एक विकलांग व्यक्ति घूम रहा है जिसे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं । सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर पूछताछ की तो वह व्यक्ति भूखा था खाना माँग रहा था । डायल-100 पायलेट ने मानवता का परिचय देते हुये उस व्यक्ति को अपना लंच बॉक्स दिया तथा खाना खिलाकर उसे उसके एक परिचित के साथ उसके घर रवाना किया । 
 
 (4)
उज्जैन में फाँसी लगा रही महिला को डायल-100 सेवा ने समय पर अस्पताल पहुँचाकर उसका जीवन बचाया
           दिनाँक 27-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला उज्जैन थाना राघवी के अंतर्गत ग्राम लोहारवास से एक कॉलर ने सूचना दी कि उसकी भाभी अपने घर का दरवाजा बंद करके फाँसी लगाने की कोशिश कर रही है जिसे परिजनों द्वारा बचा लिया तथा उसको अस्पताल लेकर जाना है । सुचना प्राप्ति पर एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक प्रकाश कुमार, सैनिक बाबूलाल तथा पायलेट भगवान सिंह द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला को डायल-100 वाहन से ले जाकर सिविल अस्पताल घटिया में भर्ती करवाया गया,जहाँ पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा है ।



        आज दिनाँक 27 अप्रैल 2020 को डायल-100 सेवा द्वारा प्रदेश में 90 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए |