मध्यप्रदेश में मालवाहक परिवहन में लगे खाली या भरे वाहनों को नहीं रोका जाये  सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने जारी किए आदेश

दिनाँक- 15/04/2020
मध्यप्रदेश में मालवाहक परिवहन में लगे खाली या भरे वाहनों को नहीं रोका जाये 
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने जारी किए आदे
       मध्यप्रदेश शासन गृहविभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण के कारण लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के परिवहन में लगे वाहनों को नहीं रोकने के संबंध में निर्देश जारी किए थे । इसी आदेश के संबंध में आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि मालवाहक भरे हुये, माल भरने के लिए जाते समय अथवा खाली करने के बाद वापस आते समय सभी स्थितियों में जिले के भीतर, एक जिले से दूसरे जिले में तथा अन्य राज्यों में आने-जाने से नहीं रोका जाये । 
 
डायल-100 सेवा  द्वारा मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया जा रहा है
लॉक डाउन के दौरान प्रदेश भर में पुलिस सहायता के अतिरिक्त भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है
       मध्य प्रदेश पुलिस की डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं । वैश्विक आपदा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के समय देश भर में लॉक डाउन के कारण कई परिवारों को भोजन मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वंय के सहयोग से भोजन के पैकेट बनवाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है । 
डायल -100 सेवा द्वारा प्रदेश भर में 107 स्थानों पर जाकर लोगों को बाँटे खाने के पैकेट
             डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खाने के पैकेट एवं राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है | आज दिनाँक 15 अप्रैल 2020 को डायल 100 सेवा द्वारा प्रदेश में 107 स्थानों पर जाकर खाने के पैकेट वितरित किये तथा राशन की व्यवस्था की गई |
(1)
सीहोर में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा  खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला सीहोर थाना गोपालपुर क्षेत्र के मस्जिद मुहल्ला के पास कॉलर सलीम शाह द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(2)
भोपाल में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा  खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भोपाल थाना मिसरोद क्षेत्र के आर्यन ढाबा के सामने कॉलर रोहित द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।


(3)
भिण्ड में कॉलर के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भिण्ड थाना देहात भिण्ड क्षेत्र के सिरसई का पुरा में कॉलर नरेन्द्र सिंह द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(4)
सागर जिले में डायल-100 मानवीय पहल 
लॉकडाउन के दौरान साधन उपलब्ध नहीं होने पर प्रसूता एवं नवजात को अस्पताल से घर छोड़ा   
    
          दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला सागर थाना कोतवाली के अंतर्गत प्रसूता के परिजनों द्वारा महिला को प्रसव उपरांत घर लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुई, उन्होने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा प्रसूता एवं उसके परिजनों को उनके घर ग्राम आमेट पहुँचाया गया । 
 
(5)
धार जिले में डायल-100 मानवीय पहल 
लॉकडाउन के दौरान साधन उपलब्ध नहीं होने पर प्रसूता एवं नवजात को अस्पताल से घर छोड़ा   
    
          दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला धार थाना कोतवाली के अंतर्गत एक प्रसव पीड़िता महिला के परिजनों द्वारा महिला को प्रसव  हेतु अस्पताल ले जाने की सूचना प्राप्त हुई, उन्होने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा प्रसूता एवं उसके परिजनों को भोज अस्पताल पहुँचाया गया । जहाँ महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ।


 


(6)
शहडोल से कॉलर ने जबलपुर में निवासरत उसकी बहन के घर मे राशन न होने की सूचना 
 डायल -100 को दी एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शहडोल से एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन के घर का राशन खत्म हो गया है जो जबलपुर थाना सिविल लाईन क्षेत्र में किराए से रहती है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर उसके परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(7)
भिण्ड में कॉलर के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भिण्ड थाना गोहद भिण्ड क्षेत्र के बार्ड नम्बर 07 में एक महिला कॉलर द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(8)
भिण्ड में कॉलर के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भिण्ड थाना कोतवाली भिण्ड क्षेत्र के भीम नगर में एक महिला कॉलर द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(9)
सीहोर में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा  खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला सीहोर थाना नसरुल्लागंज क्षेत्र के राठौर जिम के पास कॉलर महेन्द्र सिंह द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।
(10)
भोपाल में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा  खाना दिया एवं राशन उपलब्ध कराया गया


       दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भोपाल थाना बागसेवानियाँ क्षेत्र के साकेत नगर में कॉलर सन्तोष कुमार द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से संपर्क कर राशन उपलव्ध कराया ।