ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल द्वारा जी.एम.एच.आर. एवं ए.जी.एम. एच.आर.आई.आर. को मेल एवं व्हाट्सअप के माध्यम से सौपा ज्ञाप
➡यूनियन के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा कहा गया है जो इस प्रकार है
जैसा कि आपको विदित है कि कोरोना कोविड -19 एक महामारी का रूप ले चुका है मध्यप्रदेश में लगभग 150 केस पॉजिटिव पाए गए है भोपाल में भी लगभग 25 केस सामने आ चुके है
इन सब बातों को ध्यान रखते हुए भोपाल नगर निगम द्वारा विभीन्न कालोनियों एवं मार्केट में सेनेटीजिंग प्रक्रिया चालू कर चुकी है लेकिन भेल क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई पहल दिखाई नही दे रही है महोदय भेल टाउनशिप के आस - पास की कालोनियों में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव मरीज लगातार आ रहे है इस हिसाब से भेल टाउनशिप के बरखेड़ा,पिपलानी,गोविंदपुरा एवं हबीबगंज के साथ भेल के विभिन्न मार्केट को भी सेनेटाइस करवाने की नितांत आवश्यकता है आपसे निवेदन है जल्द से जल्द इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करे
इसके अलावा महोदय कारखाना, सिविल, हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी में आपातकालीन ड्यूटी में लगे कर्मियों द्वारा लगातार सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर, पी.पी. किट की लगातार मांग की जा रही है जिसको की उन कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को बता दिया गया है लेकिन मैनजमेंट का ये लापरवाही पूर्ण रवैया ठीक नही है उन सभी कर्मचारियों द्वारा लगातार यूनियन को दूरभाष द्वारा सूचना दी जा रही है यूनियन आपसे निवेदन करती है कि महोदय इस समस्या को ध्यान में रख कर जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को जरूरत की चीज़ें मुहैया कराए जाएं
महोदय ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन एक जिम्मेदार यूनियन है और कारखाना, कर्मचारी और कर्मचारी हितों के लिए हमेशा समर्पित है इस विप्पत्ति के समय भी यूनियन प्रशासन और मैनजमेंट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है महोदय ऑल इंडिया भेल एम्प्लाइज यूनियन का कार्यालय जिसमे लगभग 25 से 30 लोगो को क्वारेंटाइन किया जा सकता है अगर जरूरत पड़ती है तो इस हेतु यूनियन अपना कार्यालय प्रशासन एवं मैनजमेंट को दे सकती है और कार्यालय में क्वारेंटाइन किये गए समस्त लोगो के रहने एवं खाने की व्यवस्था स्वयं यूनियन करने का आश्वाशन देती है।
आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
9713960222