प्रधानमंत्री जी का आग्रह 🙏

प्रधानमंत्री जी का आग्रह
सात बातों में आपका साथ चाहिए :-
1.अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें।
2. Lockdown ओर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे. मास्क का प्रयोग करे।
3. इम्युनिटी बढ़ाएं, आयुष मंत्रालय के सुझाये तरीकों का पालन करें।
4. सभी जन आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प download करे
5. जितना हो सके उतने गरीबों का भरन पोषण करें।
6. किसी भी employee को नौकरी से न निकले।
7. कोरोना योध्याओं जैसे डॉक्टर्स, नर्सेस, स्वास्थ कर्मियों, पुलिस, प्रशासन, और सफाई कर्मियों का प्रोत्साहन एवं धन्यवाद करें। ना खुद गलती करें और दूसरों को भी गलती ना करने दे अब लॉक डॉन का पालन कड़े नियमों के अनुसार होगा 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
कलेक्टर श्री पिथोड़े जी को 50 हजार रुपये के 10 थर्मल स्कैनर्स गुजराती समाज के श्री पटेल ने किये भेंट।
Image
इन्दौर में डायल-100 सेवा द्वारा प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल 
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image