*प्राइवेट डॉक्टर कर रहे पुलिसकर्मियों का हेल्थचेकअप-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगाकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए एवं मानवीय भूमिका निभाते हुए फिजिशियन डॉक्टर गुरुदत्त तिवारी विगत दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों का निःशुल्क सामान्य हेल्थचेकअप कर रहे है एवं आवश्यक उपचार कर रहे है।
डॉ. तिवारी का रॉयल मार्केट पर प्राइवेट क्लीनिक है, जिनके द्वारा कल थाना हबीबगंज, कोलार, चूनाभट्टी व एजेके थाना स्टॉफ का उपचार किया गया साथ ही फील्ड में तैनात कर्मचारियों का वहीं जाकर चेकअप कर प्रॉपर उपचार किया गया एवं आज पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत स्टॉफ व यातायात स्टॉफ का चेकअप किया। पुलिस स्टॉफ द्वारा डॉ. तिवारी के मानवीय कार्य को काफी सराहा जाकर आभार व्यक्त किया गया।